gettyimages 1399238758 612x612 1ITG 1744545073689

शाम के समय घर से ना निकालें ये चीजें, उलटे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

AT SVG latest 1

14 apr 2025

aajtak.in

maa lakshmi new 1ITG 1740376571982

ज्योतिष शास्त्र में शाम का समय माता लक्ष्मी का आगमन का सबसे अच्छा समय माना जाता है. हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में धन दौलत आए.

image

सूर्यास्त के बाद कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है जैसे-दान. और अगर ऐसा करते हैं तो घर के सदस्यों में प्रेम खत्म होता है और दरिद्रता भी आती है.

image

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, दान करना बहुत ही अच्छी बात है और उसको करने से पुण्य भी मिलता है. लेकिन कभी कभी दान भी अभिशाप बन सकता है.

g06c45a50b 1744545241

सूर्यास्त के बाद दूध देने से चंद्रमा कमजोर होते हैं. और इससे घर में मानसिक तनाव व्याप्त होता है. 

g91bb5b6d4 1744545280

इसके अलावा, सूर्यास्त के बाद दही देने से शुक्र ग्रह खराब हो जाते हैं. इससे परिवार समृद्धि कम होती है और दांपत्य जीवन में तनाव होता है.

gdecea3f2d 1744545398

सूर्यास्त के बाद लहसुन और प्याज देने से राहु-केतु का अशुभ प्रभाव पड़ता है. ऐसा करने से घर में नकारात्मत ऊर्जा का वास होता है.

g49ff08b4d 1744545439

इसके अलावा, सूर्यास्त के बाद हल्दी और नमक भी दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि कम हो सकती है और देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.