घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

9 June 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को न केवल घर की सुंदरता से जोड़ा गया है, बल्कि इनके माध्यम से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी लाई जा सकती है.

हालांकि, कुछ पौधों को घर में लगाने की सख्त मनाही भी की गई है, क्योंकि माना जाता है कि ये नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं और परिवार में कलह, आर्थिक संकट और अशांति का कारण बनते हैं.

आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाने से बचना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस, नागफनी या नींबू नहीं लगाने चाहिए. इन्हें नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. 

कांटेदार पौधे

ये पौधे न केवल घर की शांति भंग करते हैं, बल्कि मानसिक तनाव और गृहक्लेश का कारण भी बन सकते हैं.

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजा जाता है, लेकिन इसे घर में लगाने की मनाही है. शास्त्रों के अनुसार, घर में पीपल का पौधा लगाने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और घर में स्थायित्व की कमी हो सकती है.

पीपल का पौधा

मेहंदी का पौधा देखने में भले ही सुंदर लगे, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा माना गया है. 

मेहंदी का पौधा

ऐसी मान्यता है कि घर में मेहंदी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती है और घर का वातावरण बोझिल हो सकता है.