घर की बेटियों से न करवाएं ये काम, मां लक्ष्मी की झेलनी पड़ सकती है नाराजगी

17 apr 2025

aajtak.in

सनातन धर्म में घर की बेटियों को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. बेटी को ही संसार माना जाता है जिसे कभी नाराज नहीं करना चाहिए.

अक्सर हम घर की बेटियों से ऐसे काम करवा लेते हैं जिनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

तो चलिए जानते हैं कि घर की बेटियों से कौन कौन से कार्य नहीं करवाने चाहिए. 

घर के झूठे बर्तन कभी बेटी से ना धुलवाएं. शास्त्रों के अनुसार, इससे मां लक्ष्मी निराश होती हैं और कहीं ना कहीं घर में बहुत ज्यादा दरिद्रता आ सकती है.

बेटी से कभी भी घर में झाड़ू भी नहीं लगवानी चाहिए. बेटी और झाड़ू दोनों ही मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसा करने से धन की बहुत ज्यादा हानि हमेशा हो सकती है.

बेटी से कभी भी पैसे उधार ना लें. जरूरत पड़ने पर यदि आप उनसे पैसे लेते हैं तो जितना जल्दी हो सके सारे पैसे वापिस कर दें. 

घर की बेटी से कभी भी पैर नहीं छुवाने चाहिए और बेटी को देवी स्वरूप माना जाता है.

बेटी को कभी भी उदास मत करिएगा. बेटियां खुश रहेंगी तो कहीं ना कहीं घर में सुख शांति भी बनी रहेगी.