05 May 2025
Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुख-शांति और समृद्ध जीवन के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से जीवन में खुशहाली आती है.
वास्तु के अनुसार शाम के समय घर में कुछ कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए. ऐसे कार्य घर में दुख दरिद्रता के संचार को बढ़ावा देते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में सूर्यास्त के बाद कौन से काम न करने की सलाह दी गई है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और मां लक्ष्मी का वास वहां से चला जाता है.
शाम के समय तुलसी के पत्ते तोड़ना वर्जित है. कहा जाता है कि तुलसी में लक्ष्मी जी का वास होता है.
इस समय तुलसी के पत्ते तोड़ने से आर्थिक तंगी और दुर्भाग्य जीवन में प्रवेश कर सकते हैं.
सूर्यास्त के समय सोना आलस्य का प्रतीक माना गया है. जो लोग शाम को सोते हैं, उनके जीवन में उन्नति रुक जाती है और मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.
शाम के समय धन का लेन-देन करना अशुभ होता है. इस समय उधार देना या लेना आर्थिक संकट को आमंत्रण देता है और धन हानि के योग बनते हैं.