धन के देवता कुबेर का स्थान है ये दिशा, यहां भूलकर भी न रखें 5 चीजें

धन के देवता कुबेर का स्थान है ये दिशा, यहां भूलकर भी न रखें 5 चीजें

वास्‍तु शास्त्र में घर की हर दिशा का अपना एक अलग महत्‍व होता है और हर दिशा के अपने कुछ नियम और विशेषताएं होती हैं.

क्या आप जानते हैं कि घर की उत्तर दिशा पर धन के देवता कुबेर का राज होता है. इस दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का भंडार माना जाता है.

इस दिशा को पूजापाठ के लिए सबसे उपयुक्‍त माना जाता है. लेकिन इस दिशा में भूलकर भी 5 चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए.

घर की उत्‍तर दिशा में कभी जूते चप्‍पल न रखें. जब भी आप कहीं बाहर से आएं तो इस दिशा में भूल से भी जूते चप्‍पल न उतारें.

जूते-चप्‍पल

उत्तर दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का भंडार माना जाता है, इसलिए भूल से भी इस दिशा में भारी भरकम फर्नीचर न रखें.

भारी फर्नीचर

घर की उत्तर दिशा में भूलकर भी पुरानी या टूटी-फूटी वस्‍तुएं न रखें. और न ही कबाड़ का सामान रखें.

टूटी-फूटी वस्‍तुएं

इस दिशा में साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी माना जाता है. इसलिए यहां डस्‍टबिन यानी कूड़ेदान बिल्कुल न रखें. 

डस्‍टबिन

कहते हैं कि इस दिशा में टॉयलट होने से घर में धन कुबेर का वास नहीं होता और दरिद्रता पांव पसारने लगती है.

बाथरूम