By Aajtak.in
अक्सर कई लोगों को ये शिकायत होती है कि उधार या कर्ज में दिया हुआ पैसा उन्हें वापस नहीं मिलता है.
आखिर उधार में दिया पैसा डूबने या अटकने की वजह क्या है? ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
ज्योतिषविद का कहना है कि पैसा उधार देते वक्त कुछ गलतियां करने से उसके लौटने की संभावना कम हो जाती है.
जब कोई इंसान दक्षिण दिशा की तरफ चेहरा करके पैसा उधार देता है तो उसके मिलने की संभावना बहुत कम होती है.
वहीं, जब पैसा पश्चिम दिशा की ओर देखकर लिया जाता है तो उसके बीमारियों में खर्च होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं.
कुछ लोग लेन-देन के वक्त अंगूठों में बार-बार थूक लगाते हैं. ऐसा करने वालों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और जल्दी लौटकर नहीं आतीं.
अगर उधार में दी हुई धन राशि के बार-बार डूबने या अटकने का खतरा रहता है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें.
हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके ही पैसों का लेन-देन करें. पैसों के लेन-देन में हमेशा सीधे यानी बाएं हाथ का इस्तेमाल करें.