घर में पैसों की जगह भूलकर भी न रखें ये 3 चीजें, हो जाएंगे कंगाल

By Aajtak.in

हर घर में तिजोरी या पैसे रखने का एक सुरक्षित स्थान जरूर होता है. क्या आप जानते हैं कि ऐसी जगह वास्तु के नियम कितने मायने रखते हैं.

वास्तु के जानकार कहते हैं कि तिजोरी या धन की जगह 3 चीजें रखने से अशुभ फल मिलने लगते हैं.सुख-संपन्नता पर बुरा असर पड़ता है.

तिजोरी में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए तिजोरी के पास कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए.

झाड़ू

कहते हैं कि तिजोरी के पास झाड़ू रखने से धन का सफाया हो जाता है. घर में धन की आवक पर बुरा असर पड़ने लगता है.

वास्तु के अनुसार, तिजोरी के पास गंदे या जूठे बर्तन कभी नहीं रखने चाहिए. ऐसे घरों में कभी देवी लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.

झूठे बर्तन

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर या दुकान में हमेशा सफाई रखें. तिजोरी के पास कभी गंदे बर्तन न रखें.

तिजोरी के पास भूलकर भी काला कपड़ा न रखें. रुपये या गहने काले कपड़े में लपेटकर भी नहीं रखने चाहिए.

काला कपड़ा

ये एक गलती करने से भी घर की आर्थिक संपन्नता पर बुरा असर पड़ता है.