घर में इन 2 जगहों पर नहीं लगाना चाहिए शीशा, गरीब होने में नहीं लगेगी देर

12 DEC 2023

आइने के सामने खड़े होकर सजने-संवरने का शौक भला किसे नहीं है. इसलिए हर घर में कम से कम एक आइने की व्यवस्था जरूर होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आइना गलत जगह लगाने से घर में वास्तु दोष लगता है. घर में 2 जगहों पर आइना कभी नहीं लगाना चाहिए.

गलत दिशा में दर्पण लगाने से लोगों को आर्थिक तंगी और न जाने किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशे को पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में दर्पण लगाने से घर में धन की बर्बादी होती है.

इसके अलावा, घर की दक्षिण में भी दर्पण नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में दर्पण लगाने वालों के पास कभी पैसा नहीं टिकता है.

Credit: Getty Images

आपको हमेशा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में ही दर्पण लगाना चाहिए. इन दोनों ही दिशाओं में दर्पण लगाना शुभ माना जाता है.

इन दिशाओं में लगाएं दर्पण

Credit: Getty Images

घर में हमेशा चकोर या गोलाकार दर्पण रखना ही उत्तम माना जाता है. घर में ट्राएंगल यानी तीन कोनों वाला शीशा भी नहीं लगाना चाहिए.

दर्पण हमेशा सादा होना चाहिए. घर में रंग-बिरंगे दर्पण का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति प्रभावित होती है. 

Credit: Getty Images