रात में इन चीजों का लेनदेन करने से बचें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

04 June 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र में जीवन को सुख-समृद्धि से भरपूर बनाने के लिए कई नियम बताए गए हैं. खासतौर पर दिन के अलग-अलग समयों को लेकर कुछ खास सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी माना जाता है.

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें शाम के समय किसी को उधार या दान देने से बचना चाहिए.

आइए जनते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें शाम में किसी को उधार देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दही, नमक या चीनी देना अशुभ माना गया है. दही देने से शुक्र ग्रह प्रभावित हो सकता है, जिससे वैभव और ऐश्वर्य में कमी आ सकती है.

सफेद चीजें

नमक देने से जीवन में मानसिक तनाव और घरेलू कलह बढ़ सकती है. चीनी देना भी सुख-शांति में बाधा उत्पन्न कर सकता है. 

हल्दी को गुरु ग्रह से जोड़ा गया है. शाम के समय हल्दी दान करने से गुरु की स्थिति दुर्बल हो सकती है, जिससे आपके मान-सम्मान, ज्ञान और परिवारिक सुख पर बुरा असर पड़ सकता है. 

हल्दी का दान न करें

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद तुलसी का दान करना देवी लक्ष्मी को नाराज कर सकता है, जिससे आर्थिक तंगी बढ़ सकती है. 

तुलसी का पौधा

वास्तु के अनुसार, शाम के समय किसी को पैसे उधार देना या लेना दोनों ही अशुभ होते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर से प्रस्थान माना जाता है, जिससे धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

पैसे का लेन-देन

शाम के समय किसी को सुई, कैंची या अन्य नुकीली चीजें देना भी वास्तु दोष पैदा कर सकता है. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. 

सुई जैसी नुकीली वस्तुएं