सूरज ढलने के बाद घर न लाएं ये चीजें, खुशियों को लग जाती है नजर

23 June 2025

aajtak.in

घर में रखी वस्तुओं का सीधा संबंध वास्तु शास्त्र से होता है और वास्तु शास्त्र का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. जो कई बार हमारा भाग्य भी बदल देती है.

घर में ऐसी कई शुभ वस्तुएं रखी होती हैं जिससे जीवन में उन्नति और समृद्धि का वास होता है. वहीं, कई वस्तुएं अशुभ भी होती हैं जो हमें बर्बादी की कगार पर धकेल देती हैं. 

वास्तु शास्त्र में ऐसा भी कहा गया है कि सूरज ढल जाने के बाद घर में कुछ वस्तुएं नहीं लानी चाहिए, जो कि घर में गरीबी और दरिद्रता का संकेत होती हैं.

आज हम आपको उन्हीं चीजों से परिचित कराने जा रहे हैं जो भूलकर भी सूर्यास्त के बाद घर में नहीं लानी चाहिए.

ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा भूल से भी नहीं  लाना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है और इससे धन से जुड़ी समस्याएं आने लगती हैं.

कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा

भूल से भी सूरज डूब जाने के बाद पुराने अखबार और रद्दी का ढेर घर में नहीं लाना चाहिए. बल्कि, रद्दी इकट्ठी होते ही घर से निकाल देनी चाहिए. वरना, यह अशुभ चीज तरक्की में रुकावट बन सकती है.

पुराने अखबार या रद्दी

सूर्यास्त के बाद जंग लगा ताला भी घर में नहीं लाना चाहिए. यह वस्तु भी अशुभ मानी जाती है. वास्‍तुशास्त्र के मुताबिक, लोहे की पुरानी चीज जंग लगते ही फेंक देनी चाहिए. 

जंग लगा ताला

घर में बंद घड़ियां लाना भी अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि इससे जीवन की सुख और समृद्धि में बाधा आ सकती है. 

पुरानी बंद पड़ी घड़ी

सूर्यास्त के बाद टूटी हुई देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी घर में नहीं लाना चाहिए. इन्हें समय रहते जल में विसर्जित कर देना ही उचित माना जाता है.

देवी-देवताओं की मूर्ति