18 July 2025
PC: AI Generated
भारतीय संस्कृति में कुछ वस्तुओं को केवल उपयोगी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा ही एक उदाहरण झाड़ू है.
PC: AI Generated
मान्यता है कि झाड़ू को ठीक से सम्मान देना और कुछ धार्मिक नियमों का पालन करना घर में सुख-समृद्धि बनाए रखता है. तो आइए ऐसे नियमों के बारे में जानते हैं.
PC: AI Generated
1- शास्त्रों के अनुसार शनिवार को नया झाड़ू लाना अत्यंत शुभ होता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
PC: Getty Images
2- शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि वार के साथ ही पक्ष का ध्यान रखना भी जरूरी है. झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरीदी जाए तो अच्छा रहता है.
PC: Getty Images
3- एकादशी, गुरुवार व शुक्रवार को झाड़ू बाहर नहीं फेंकना चाहिए. ये दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माने जाते हैं.
PC: AI Generated
4- मान्यता है कि इन दिनों झाड़ू बाहर फेंकने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं, जिससे घर में धन की हानि और मानसिक अशांति हो सकती है.
PC: AI Generated
5- धार्मिक मान्यता है कि घर में कई झाडू एकसाथ नहीं रखने चाहिए. इससे घर में कलह, असंतुलन और आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.
PC: AI Generated
6- किसी सदस्य के तुरंत बाहर जाने के बाद झाड़ू न लगाएं. इस विश्वास के पीछे यह धारणा है कि झाड़ू लगाने से सकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर निकल जाती है.
PC: AI Generated