26 July 2025
PC: AI generated
गांव-देहात से जुड़े लोग आज भी घर में मिट्टी से बने बर्तन, सामान का इस्तेमाल करते हैं. वास्तु शास्त्र में मिट्टी से निर्मित कई चीजों को बहुत शुभ माना गया है.
PC: AI generated
वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि जिस घर में मिट्टी से निर्मित चीजों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा होता है, वहां हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
PC: AI generated
आइए जानते हैं कि मिट्टी से बनी कौन सी चीजें घर में रखने से इंसान की तकदीर संवर सकती है.
PC: AI generated
1. घर में पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु के जानकार कहते हैं कि तुलसी और मनीप्लांट जैसे पौधों को मिट्टी के गमले में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
PC: AI generated
2. मिट्टी से निर्मित देवी-देवताओं को घर में रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. मिट्टी से बनी भगवान की मूर्तियों को उत्तर दिशा में रखने से बड़ा लाभ मिलता है.
PC: AI generated
3. शाम के समय घर की चौखट और तुलसी के पास मिट्टी से बना दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धनधान्य का अंबार लग जाता है.
PC: AI generated
4. धार्मिक मान्याओं के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में सुराही रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. घर-परिवार से रोग-बीमारियां कोसों दूर रहती हैं.
PC: AI generated
5. ज्योतिषों के अनुसार, घर में मिट्टी से बना पानी का घड़ा पूर्व दिशा में रखना भी बहुत शुभ होता है. इससे घर-परिवार पर हमेशा देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.
PC: AI generated