हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा सकती हैं ये 2 चीजें, तुरंत करें घर से बाहर

11 July 2025

aajtak.in 

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर में टूटे हुए शीशे या घड़ी को यूं ही पड़े रहने देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये निष्क्रिय वस्तुएं आपके जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं.

PC: AI Generated 

घर में पड़ा हुआ टूटा शीशा, या टूटी घड़ी देखने में तो निष्क्रिय लगते हैं, लेकिन ये वस्तुएं आपके जीवन में नकारात्मकता का कारण बन सकती हैं.

PC: AI Generated 

जब भी हम शीशे के सामने खुद को देखते हैं, तो वो केवल हमारा प्रतिबिंब नहीं बनाता, बल्कि  यह हमारे अंदर की ऊर्जा को भी प्रतिबिंबित करता है.

PC: AI Generated 

एक साफ और पूरा शीशा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है, जबकि टूटा हुआ शीशा नकारात्मकता को फैलाता है. वहीं टूटा हुआ शीशा आपके जीवन में विकृति, मानसिक भ्रम, और अस्थिरता को आमंत्रित करता है.

PC: AI Generated 

ज्योतिषीय दृष्टि से यह स्थिति राहु और शनि जैसे ग्रहों को सक्रिय करती है. ये ग्रह जीवन में अचानक से नुकसान लेकर आते हैं. 

PC: AI Generated 

इससे मानसिक तनाव उत्पन्न होने लगता है और खूब प्रयासों के बावजूद प्रगति न होने जैसी स्थितियां उत्पन्न कर सकता है. आपके विचारों में अस्पष्टता आने लगती है और निर्णय लेने की शक्ति कमजोर हो जाती है. 

PC: AI Generated 

वहीं, बंद घड़ी रुके हुए समय का प्रतीक मानी जाती है. ज्योतिषीय दृष्टि से जिस घर में समय चलना बंद हो जाए, वहां ऊर्जा भी थमती है.

PC: AI Generated 

माना जाता है कि ऐसा होने से आपकी प्रगति, अवसर और समृद्धि भी रुक जाती है. एक तरह से समय और ऊर्जा दोनों का ठहराव, जीवन की रफ्तार को बाधित करता है. 

PC: Getty Images