10 July 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के प्रभाव को कम करने के विभिन्न रत्नों और धातुओं का उपयोग किया जाता है.
हर ग्रह का कोई न कोई रत्न जरूर होता है, जिसको धारण करने से जातक की कुंडली में उस ग्रह की स्थिति बेहतर हो सकती है.
चंद्रमा और अन्य ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में चांदी की अंगूठी को बेहद प्रभावी बताया गया है.
ज्योतिष के अनुसार, यदि हाथ के अंगूठे में चांदी की अंगूठी पहनी जाए, तो कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत औऱ जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का बढ़ाया जा सकता है.
ज्योतिष के अनुसार, चांदी का छल्ला चंद्रमा और शुक्र प्रतिनिधित्व करता है. इसे अंगूठे में पहनने से चंद्रमा के साथ-साथ शुक्र की स्थिति भी मजबूत होती है.
अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इसे धारण करने से लोगों का भाग्य भी संवर सकता है.
शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को चांदी का छल्ला बाएं हाथ के अंगूठे में पहनना चाहिए और पुरुष को दाएं हाथ में धारण करनी चाहिए.
शास्त्र के अनुसार, चांदी का छल्ला पहनने का शुभ दिन सोमवार और शुक्रवार होता है. एक रात पहले चांदी की अंगूठी को दूध की कटोरी में डालकर रख दें और अगली सुबह स्नानादि के बाद इसे गंगाजल से साफ करके धारण कर लें.