हमारे जीवन में वास्तु का काफी महत्व होता है.
Pic Credit: Getty Imagesअगर आप अपने घर या दफ्तर में वास्तु के नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
Pic Credit: Getty Imagesवास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर कभी भी कूड़ादान नहीं रखना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesघर को नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखने के लिए नियमित रूप से रोज शाम को घी का दीया जलाना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesवास्तु के मुताबिक, घर के अंदर प्लास्टिक के पेड़ पौधे नहीं रखने चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesवास्तु शास्त्र के अनुसार, घर को साफ सुथरा रखना चाहिए. गंदगी से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
Pic Credit: Getty Imagesभूलकर भी रसोई में रात को झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. ऐसा करने से धन हानि होती है.
Pic Credit: Getty Imagesवास्तु के मुताबिक, बेडरूम के दरवाजे की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesवास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के पूजा घर के पास शौचालय नहीं बनाना चाहिए.
Pic Credit: Getty Imagesवास्तु के मुताबिक, घर का पुराना सामान उठाकर फेंक देना चाहिए. साथ ही अनुपयोगी वस्तुएं भी हटा दें.
Pic Credit: Getty Images