पर्स में रखें ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

15 June 2025

aajtak.in

दौलत और शोहरत की ख्वाहिश हर इंसान को होती है. लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी  आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है.

अकसर ऐसा होता है कि कई लोगों के पास पैसा आता तो है लेकिन उनके हाथ में पैसा टिकता नहीं है. इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास नियमों के बारे में बताया गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ खास चीजें रखने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है और आपके ऊपर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में जो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करती हैं.

माना जाता है कि चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से आर्थिक संकट दूर हो सकता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.  इस उपाय को करने से आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रहता है.

चांदी का सिक्का

शास्त्रों के मुताबिक, अगर पर्स में चुटकी भर चावल रखें जाएं तो इससे धन कमाने के नए मार्ग खुलते हैं. ऐसा करने से जातक फिजूलखर्चे से बचता है.

चावल के दाने

रुद्राक्ष को धन और समृद्धि के लिए एक शुभ माना जाता है. पर्स में रुद्राक्ष रखने से धन की कमी दूर होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

रुद्राक्ष

कई लोगों की आदत होती कि वो पुराने बिल्स या फटे नोट अपने पर्स में रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये आदतें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. इसलिए पर्स में पैसे हमेशा साफ-सुथरे और सही क्रम में रखने चाहिए. 

पर्स को रखें साफ-सुथरा