9 Apr 2025
Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दिशा बेहद महत्वपूर्ण होती है. ऐसा माना जाता है कि यदि घर वास्तु के अनुसार सजाया जाए, तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती है.
आज हर इंसान अमीर बनना चाहता है, लेकिन कई बार अनजाने में किए गए वास्तु दोष जीवन में परेशानियां लेकर आ जाते हैं. लेकिन यदि घर के वास्तु में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए जाएं, तो सुख-समृद्धि मिल सकती है.
आइए जानते हैं अमीर लोगों के घर में अपनाई जाने वाली कुछ खास वास्तु टिप्स के बारे में.
वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को बहुत ही खास माना गया है. कहा जाता है कि अमीर लोग अपने घर की महत्वपूर्ण वस्तुएं, जैसे की तिजोरी, कीमती सामान आदि दक्षिण दिशा में रखते हैं, जिससे धन की वृद्धि होती है.
साथ ही घर की दक्षिण दिशा को साफ रखना भी बेहद जरूरी होता है क्योंकि इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
अगर आपके घर में टूटा हुआ शीशा, दरवाजा या खिड़की है, तो उसे तुरंत बदल दें. टूटी हुई चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. वास्तु शास्त्र दरवाजों और खिड़कियों में दरारें भी अशुभ मानी जाती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार जेड प्लांट को समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, धन में वृद्धि होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
धार्मिक मान्यताओं में झाडू को मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ माना गया है. कहा जाता है कि झाडू को घर की दक्षिण दिशा में रखना शुभ होता है. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
ध्यान रहे कि झाडू को हमेशा छुपाकर रखें और कभी भी उसे रात में इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.