28 May 2025
aajtak.in
हर इंसान चाहता है कि उसका जीवन खुशहाल और समृद्ध हो. अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए वह दिन-रात मेहनत करता है.
लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगती और जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं.
ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी किस्मत को संवार सकता है और नकारात्मकता को दूर कर सकता है.
आइए जानते हैं कि वो कौन से उपाय हैं जिन्हें रात में करने से आपकी किस्मत खुल सकती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के समय घर का मुख्य दरवाजा कुछ देर के लिए खोलना शुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.
ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इससे समृद्धि और शांति बनी रहती है.
शाम को घर के मंदिर में दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है. दीपक जलाने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि ईश्वरीय आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. ऐसा माना जाता है कि दीपक की रोशनी से बिगड़े काम बनने लगते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, दिनभर की भागदौड़ के बाद शाम के समय पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है और ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया जा सकता है.