मनी प्लांट की पत्तियां पड़ रहीं पीली? जानें कितना अशुभ है ये संकेत

29 May 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्रें मनी प्लांट को बेहद शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, मनी प्लांट सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है.

माना जाता है कि यदि मनी प्लांट के पत्ते हरे और स्वस्थ दिखते हैं तो यह शुभ संकेत होता है. लेकिन अगर इसकी पत्तियां हरी से पीली होने लगें तो यह कुछ नकारात्मक संकेत दे सकता है.

मनी प्लांट की पत्तियों का हरा-पीला होना व्यक्ति के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो जाए तो यह किस चीज का संकेत है.

मनी प्लांट की पत्तियों का पीला होना यह संकेत है कि घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर रही हैं, जिससे परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

नकारात्मक प्रभाव

मनी प्लांट का सीधा संबंध धन से माना जाता है. अगर मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो जाएं, तो यह आर्थिक तंगी या धन की कमी का संकेत हो सकता है.

आर्थिक हानि

मनी प्लांट की पीली पत्तियां मानसिक तनाव या जीवन में आने वाली बड़ी समस्याओं का भी संकेत हो सकती हैं. यह भी संभव है कि मेहनत के बावजूद परिणाम असफलता के रूप में सामने आएं.

मानसिक तनाव

मनी प्लांट की पीली पत्तियां परिवार में अशांति या रिश्तों में खटास का प्रतीक मानी जाती हैं.

परिवार में कलह

मनी प्लांट की पत्तियां अधिक पानी या अत्यधिक धूप के कारण पीली हो सकती हैं. इसके विपरीत, पानी और धूप की कमी भी पौधे की पत्तियों को पीला कर सकती है. साथ ही मनी प्लांट को गलत स्थान पर रखने से भी उसकी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं.

मनी प्लांट के पत्ते क्यों पड़ते हैं पीले?