14 May 2025
aajtak.in
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सुख-शांति, समृद्धि और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे, तो घर के मेन गेट पर एक चीज बांधना आपके लिए शुभ हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने से खुशहाली आती है.
कहा जाता है कि जिस घर के प्रवेश द्वार पर तुलसी की सूखी जड़ को विशेष विधि से बांधा जाता है, वहां धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है.
इतना ही नहीं, इससे न सिर्फ वास्तु दोष दूर होता है, बल्कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है. सुख-शांति का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मेन गेट पर तुलसी की जड़ बांधने से परिवार में खुशहाली बनी रहती है. घर के तनाव या क्लेश दूर हो जाते हैं.
तुलसी की जड़ को दरवाजे पर बांधने के लिए एक सूखी जड़ लें, उसे लाल कपड़े में थोड़े से चावल के साथ बांधें. फिर इस पोटली को लाल कलावे से अपने घर के मुख्य दरवाजे पर मजबूती से बांध दें.
मान्यता है कि इस उपाय को अपनाने से परिवार के सदस्यों की आय में वृद्धि होती है और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.