धन लाभ के लिए घर की दक्षिण दिशा में लगाएं ये पेंटिंग्स, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

17 Apr 2025

Aajtak.in

अक्सर लोग अपने घर को सजाने के लिए दीवारों पर सुंदर पेंटिंग्स लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तस्वीरें केवल सजावट ही नहीं, बल्कि आपके जीवन पर भी गहरा असर डालती हैं?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीवारों पर लगाई जाने वाली पेंटिंग्स और तस्वीरें घर की ऊर्जा को प्रभावित करती हैं. ये सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती हैं और नकारात्मकता को दूर कर सकती हैं.

अगर आप अपने जीवन में तरक्की, धन और स्थिरता चाहते हैं, तो पेंटिंग्स लगाते समय इन वास्तु नियमों का जरूर ध्यान रखें

उत्तर दिशा में झरना, फूल या हरे-भरे पेड़ की पेंटिंग लगाने से करियर में सफलता मिलती है और आर्थिक रूप से उन्नति होती है.

नए अवसरों की प्राप्ति

दक्षिण दिशा में मनी ट्री या पैसों से संबंधित तस्वीरें लगाने से धन की कमी नहीं रहती और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.

धन लाभ के रास्ते खुलेंगे

दक्षिण-पश्चिम दिशा में परिवार की सामूहिक फोटो लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में स्थिरता बनी रहती है और पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं.

जीवन में आएगी स्थिरता

पश्चिम दिशा में ऊंची इमारतों की तस्वीरें लगाने से जीवन में पैसा आता है और आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है.

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

वास्तु के अनुसार पेंटिंग हमेशा साफ-सुथरी और अच्छी स्थिति में रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही टूटी-फूटी या खराब पेंटिंग घर में न लगाएं.

इन बातों का रखें ध्यान