02 May 2025
aajtak.in
दैनिक जीवन में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और दरिद्रता का वास नहीं होता.
कहते हैं कि जहां वास्तु दोष होता है, वहां आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव आदमी को घेरने लगता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ आसान उपाय आजमाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है और जीवन में सुख, समृद्धि का संचार बढ़ सकता है.
उत्तर दिशा को धन की दिशा माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ रखें. यहां गंदगी या रुकावट होने से आर्थिक प्रगति में बाधा आ सकती है.
वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट और बांस के पौधे जरूर लगाने चाहिए. ये पौधे सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और आर्थिक लाभ देने वाले माने जाते हैं.
वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को पवित्र और शुभ दिशा माना गया है. ऐसे में इस दिशा में बाथरूम बनवाना वर्जित है. ऐसा करने से धन हानि और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
तिजोरी, आभूषण या महत्वपूर्ण दस्तावेजों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें, लेकिन इस प्रकार कि उसका मुख उत्तर दिशा की ओर खुले. यह व्यवस्था धन वृद्धि में सहायक मानी जाती है और इससे तिजोरी कभी खाली नहीं रहती.
घर की उत्तर दिशा में छोटा-सा फाउंटेन, धातु से बना कछुआ, क्रिस्टल का कछुआ या आईना रखना शुभ माना जाता है. ये चीजें सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और आर्थिक तंगी दूर करने में सहायक होती हैं.