10 Aug 2025
PC: AI Generated
ज्योतिषविद मानते हैं कि जाने-अनजाने हुई हमारी कुछ बुरी आदतें घर में वास्तु दोष पैदा कर देती हैं. नतीजन आदमी को दुख-दरिद्रता का सामना करना पड़ता है.
PC: AI Generated
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बुरी आदतों से पैदा हुआ वास्तु दोष जीवन में आर्थिक तंगी और परेशानियां लाता है. इन आदतों को तुरंत बदल लेना चाहिए.
PC: AI Generated
घर में थूकने से अशुद्धता फैलती है और सकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, जिससे आलस्य, बीमारियां और आर्थिक रुकावटें आती हैं.
PC: AI Generated
गंदा बिस्तर पर सोना निगेटिविटी लाता है, ये बिस्तर पर बैक्टीरिया बढ़ाकर नींद, सेहत और मन की शांति को बिगाड़ता है और वास्तु दोष को बढ़ावा देता है.
PC: AI Generated
ज्योतिषविद कहते हैं कि जो लोग घर में गंदगी रखते हैं, उनके घर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. खासतौर से घर का प्रवेश द्वार और उत्तर दिशा बिल्कुल साफ-सुथरी होनी चाहिए.
PC: AI Generated
जिस घर में महिलाओं का अपमान होता है, वहां भी लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं होती है. इसलिए घर या बाहर कभी किसी महिला का अपमान न करें.
PC: AI Generated
माता-पिता का दिल दुखाना सकारात्मक ऊर्जा घटाकर घर की सुख-समृद्धि खत्म कर सकता है. इसलिए ये भूल कभी न करें
PC: AI Generated
घर में टूटा या चटका हुआ शीशा, आइना रखना भी आप पर दुखों का पहाड़ खड़ा कर सकता है. इसलिए इसे बिल्कुल घर में न रखें
PC: Getty Images