gullak 1

घर के इस कोने में रखें पैसा जोड़ने वाली गुल्लक, बढ़ जाएगी दौलत

AT SVG latest 1
Money HD 3

अक्सर पैसा जमा करने के लिए लोग गुल्लक को खरीदकर घर में रखते हैं और उसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करते रहते हैं.

gullak 6

क्या आप जानते हैं कि गुल्लक को घर में रखने के लिए वास्तु का एक नियम ध्यान रखना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

gullak 5

जी, हां अगर आप अपनी गुल्लक को घर की ठीक दिशा में रखते हैं तो आपकी किस्मत चमक सकती है.

Money HD 4

घर में ठीक दिशा में रखी गुल्लक पैसा जोड़ने में तो मदद करेगी ही, साथ ही आपकी धन-दौलत में भी बढ़ोतरी कर सकती है.

gullak 4

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप गुल्लक में पैसा जोड़ते हैं तो उसे हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

kuber bhagwan 1

घर की उत्तर दिशा ही गुल्लक के लिए सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि यह दिशा धन के देवता भगवान कुबेर की कही जाती है.

kuber bhagwan 3 1

ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिशा में गुल्लक रख दें तो भगवान कुबेर की कृपा से धन-दौलत में खूब बढ़ोतरी होती है.

gullak 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर उत्तर दिशा में आप गुल्लक रखते हैं तो जो पैसा जोड़ने का लक्ष्य आपने सेट किया है, आप उसे जरूर पूरा कर लेंगे. 

gullak 3

इसके साथ ही निकट भविष्य में आने वाली आर्थिक परेशानियों से भी आप बचाव कर सकते हैं.