वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पक्षियों का अचानक घर में दिखना काफी शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो इन पक्षियों का अचानक दिखना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, अगर आपको घर में छत या कहीं छज्जे पर उल्लू नजर आया है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है.
शास्त्रों में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन बताया गया है. उल्लू के घर में दिखने का अर्थ है कि जल्द आर्थिक लाभ होंगे.
इसके साथ ही आपके अगर कोई रुके हुए कार्य हैं तो वह भी सब जल्द ही पूरे हो सकते हैं.
शकुन शास्त्र में कौवा दिखना काफी शुभ संकेत बताया गया है. घर में अचानक कौवा दिखना धन लाभ का संकेत हो सकता है.
अगर आपके घर में कौवा आवाज दे रहा है तो किसी सम्मानित व्यक्ति का आगमन भी हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, अगर घर में सफेद कबूतर अचानक नजर आए तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
ऐसा माना गया है कि सफेद कबूतर दिखने का अर्थ है कि जल्द ही आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है.