01 May 2025
Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगा शीशा सिर्फ प्रतिबिंब नहीं दिखाता है, बल्कि यह जीवन की ऊर्जा को भी प्रभावित करता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी जगह पर शीशा लगा देना अच्छा नहीं होता है. ऐसा करना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपसे यह गलती हो रही है तो देर होने से पहले ही सुधार कर लेना बेहतर होगा.
वास्तु में कहा गया है कि अगर शीशा सही दिशा या जगह पर लगाया जाए तो शुभ भी होता है. ऐसा करना सुख-समृद्धि लाता है.
वास्तु के अनुसार, आईने को ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां प्राकृतिक रोशनी ठीक से पहुंचती हो. अंधेरे स्थान पर रखा आईना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है.
वास्तु के अनुसार, सोने वाले कमरे में आईना लगाने से बचना चाहिए. यदि लगाना जरूरी हो, तो ध्यान रखें कि दर्पण बेड के ठीक सामने न हो.
ऐसा माना जाता है कि इससे वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है और स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
वास्तु के अनुसार, टूटा हुआ या दरार वाला आईना घर में दुर्भाग्य और असफलता लाता है. आर्थिक परेशानियां भी आती हैं. ऐसे दर्पण तुरंत हटा देने चाहिए.
वहीं अगर घर के मुख्य दरवाजे या खिड़कियों पर कांच लगाना हो तो धुंधला या अपारदर्शी कांच इस्तेमाल करें. पारदर्शी कांच से घर की ऊर्जा बाहर जा सकती है, जो वास्तु के लिहाज़ से उचित नहीं माना जाता.