हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ होता है.
जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.
ऐसी मान्यता है कि अगर घर में तुलसी का पौधा लगा होता है तो मां लक्ष्मी हमेशा अपना वास करती हैं.
जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां रहने वाले लोग मां की कृपा से कभी परेशान नहीं रहते हैं.
इसी वजह से तुलसी का पूजन का खास महत्व होता है.साथ ही तुलसी को जल भी चढ़ाया जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को घर के मुख्य दरवाजे पर रखना भी काफी शुभ होता है.
अगर घर के मुख्य दरवाजे पर तुलसी का पौधा रखा है तो वहां नकारात्मकता कभी अंदर नहीं जाती है.
इसके साथ ही घर में हमेशा बरकत रहती है. परिवार में भी खुशहाली बनी रहती है. आर्थिक तंगी कभी नहीं रहती है.
वहीं वास्तु के अनुसार, तुलसी को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना भी काफी अच्छा माना जाता है.