झाड़ू से जुड़ी ये एक गलती कर देगी कंगाल, घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी

6 May 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. 

वास्तु शास्त्र में भी झाड़ू को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं, जिनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है.

कई लोग अपने घरों में शाम के समय झाड़ू लगाने की आदत रखते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना अशुभ माना गया है. 

सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं.

अगर किसी कारणवश शाम को सफाई करनी ही पड़े, तो झाड़ू से निकला कूड़ा डस्टबिन में इकट्ठा कर लें, लेकिन उसे तुरंत घर से बाहर न फेंकें. 

अगली सुबह उठकर ही उस कचरे को घर से बाहर निकालें. सुबह-सुबह झाड़ू लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

झाड़ू को कभी भी खुली जगह या ऐसे स्थान पर न रखें जहां लोगों का पैर उस पर पड़ जाए. झाड़ू को सम्मानजनक तरीके से रखें, क्योंकि यह मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है.

मान्यता है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में निवास करती हैं, जहां स्वच्छता और सकारात्मकता बनी रहती है. 

इसलिए झाड़ू से जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें, ताकि आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे.