7 July 2025
aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. रसोई घर में होने वाली कुछ घटनाएं शुभ या अशुभ संकेत देती हैं.
इसी में आती है किचन में काम करते समय चीजों का गिरना. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो कभी भी नहीं गिरनी चाहिए.
कुछ चीजों का गिरना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे व्यक्ति को संकट का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
वास्तु के अनुसार, नमक चंद्र और शुक्र ग्रह का कारक माना जाता है. इसलिए रसोईघर में नमक का गिरना अशुभ होता है. शास्त्रों के अनुसार किचन में नमक गिरने का मतलब होता है कि जल्द ही व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी आने वाली है.
शास्त्रों में दूध का संबंध चंद्र ग्रह से बताया गया है. मान्यता है कि किचन में बार-बार दूध गिरना कुंडली में चंद्र ग्रह के कमजोर होने का संकेत होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किचन में सरसों का तेल गिरना भी अशुभ माना जाता है. अगर सरसों का तेल गिरता है तो शनि ग्रह से संबंधित कई परेशानियां इंसान को हो सकती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में खाना गिरना शुभ नहीं होता है. मान्यता है कि खाना गिरना मां अन्नपूर्णा के अपमान के सामान होता है.