14 June 2025
aajtak.in
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों का संबंध हमारे भविष्य से होता है. हर सपना कोई न कोई संदेश लेकर आता है.
कुछ सपने शुभ संकेत देते हैं तो कुछ अशुभ. खासतौर पर जब सपनों में हमारे मृत परिजन दिखाई दें, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
यह सपने हमारी भावनाओं, जुड़ाव और आध्यात्मिक संकेतों से जुड़े होते हैं. आइए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार मृत परिजनों को सपने में देखने का क्या मतलब हो सकता है.
अगर कोई मृत संबंधी सपने में गुस्से में नजर आता है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वह आपसे कुछ मांगना चाह रहे हैं. वे आपसे कोई धार्मिक कार्य, दान या पिंडदान करवाना चाहते हैं.
अगर कोई मृत व्यक्ति बार-बार आपके सपने में आ रहा है, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. यह बताता है कि उनकी आत्मा अभी शांति में नहीं है.
सपने में किसी मृत व्यक्ति को रोते हुए देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है. वे आपसे मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि वह कार्य पूरा हो सके.
यदि मृत व्यक्ति सपने में शांत भाव से दिखाई दे और कुछ न बोले, तो यह संकेत हो सकता है कि आप अपने जीवन में कुछ गलत दिशा में जा रहे हैं. यह एक चेतावनी भी हो सकती है कि आपको सतर्क होने की जरूरत है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में मृत परिजन खुश दिखाई देते हैं, तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है.