House roof 4ITG 1747119154132

अशुभ है घर की छत पर इन 3 चीजों को रखना, उड़ जाएगी बरकत

AT SVG latest 1

15 May 2025

By- Aajtak.in

House roofITG 1747119183855

घर की छत पर कुछ भी सामान को रखने से पहले वास्तु शास्त्र के कुछ नियम जान लेना काफी जरूरी हैं. 

sad man 2ITG 1746098478825

अगर आप वास्तु शास्त्र के इन नियमों को अनदेखा करते हैं तो घर में परेशानियां शुरू होने लग जाती हैं.

old items 3 woodenITG 1747119207309

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर कभी भूलकर भी पुराना कबाड़ नहीं रखना चाहिए.

old book 3ITG 1747119195781

कुछ लोग अपनी छत पर लकड़ी या लोहे-प्लास्टिक के कबाड़ के साथ-साथ में पुरानी रद्दी भी रख देते हैं. जबकि ऐसा करना ठीक नहीं होता है.

maa lakshmi newITG 1740376612474

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप घर की छत पर पुराना कबाड़ या रद्दी रख देते हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. 

maa lakshmiITG 1740376560085

अगर धन की देवी आपसे नाराज हो जाती हैं तो इसका बुरा प्रभाव घर की आय पर पड़ सकता है. आर्थिक संकट आने लग जाते हैं.

Plant 1ITG 1747119391187

घरों की छत पर कुछ लोगों को अलग-अलग तरह के पौधे रखने की आदत होती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो एक बात जान लेना जरूरी है.

Prevent Your Tulsi Plant from Drying Up Agriculture ReviewITG 1741094983245

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि आदमी को घर की छत पर भूलकर भी सूखे हुए पौधे नहीं रखने चाहिए. ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है.