11 June 2025
By- Aajtak.in
कारोबार में अगर परेशानियां पैदा हो रही हैं तो वास्तु शास्त्र से जुड़ी कुछ चीजों को जान लेना काफी जरूरी है.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अपनी दुकान या ऑफिस में धन की तिजोरी को हमेशा सही स्थान पर रखना चाहिए.
पैसों की तिजोरी को दुकान या ऑफिस में दक्षिण अथवा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को सही दिशा में इस तरह से रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा की ओर खुले.
उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर भगवान की दिशा कहा जाता है. उत्तर दिशा में तिजोरी का मुख खुलने से धन-दौलत बढ़ती है.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि तिजोरी का द्वार कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए.
वहीं कभी भी धन की तिजोरी को दुकान के मुख्य द्वार के पास या उसके ठीक सामने नहीं रखना चाहिए.
तिजोरी जिस जगह रखती है, अगर वहां से मुख्य द्वार दिखता है तो धन ज्यादा खर्च होने लगता है.