11 april 2025
By- Aajtak.in
घर में कई बार कुछ गलतियों की वजह से सुख-शांति प्रभावित हो जाती है. सकारात्मकता नहीं रहती है.
खासतौर पर अगर घर के मुख्य द्वार से जुड़ी एक गलती आपको काफी ज्यादा भारी पड़ सकती है.
अगर मुख्य द्वार से जुड़ी यह गलती आप कर रहे हैं तो इसका गलत प्रभाव घर की खुशहाली पर पड़ सकता है.
मान्यता है कि अगर में जानबूझकर भी लगातार यह गलती हो रही है तो वहां से बरकत उड़ना शुरू हो जाती है.
शाम के समय मुख्य द्वार पर अंधेरा नहीं रहना चाहिए. ऐसी जगह हमेशा रोशनी का इंतजाम रहना चाहिए.
मुख्य द्वार पर अगर अंधेरा होता है तो इससे नकारात्मक असर पड़ने लगता है. यह वास्तु दोष का भी कारण हो सकता है.
घर में यह गलती सुख-शांति छीन लेती है. इसके साथ ही परिवार वालों के बनते काम भी बिगड़ने लग जाते हैं.
घर में मुख्य द्वार के यहां रोशनी का हमेशा ऐसा इंतजाम रखना चाहिए जो वहां अंधेरे में पर्याप्त उजाला बना रहे.
वहीं मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे की हालत एकदम ठीक रहनी चाहिए. दरवाजा खराब होना भी आर्थिक संकट पैदा करता है.