कुबेर के रूठने का संकेत हैं ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली

26 Mar 2025

By- Aajtak.in

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में भगवान कुबेर को धन का देवता कहा गया है. कुबेर जी अगर प्रसन्न रहें तो जीवन भर आदमी धनवान रहता है.

अगर धन के देवता कुबेर जी का आशीर्वाद किसी को मिलता है तो घर में धन से जुड़ी परेशानियां पूरी तरह खत्म हो जाती हैं. 

हालांकि, अगर धन के देवता नाराज हैं तो कुछ संकेत भी घर में नजर आने लगते हैं. समय से इनकी पहचान जरूरी होती है.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, मकड़ी का जाला कभी घर में नहीं होना चाहिए. मकड़ी का जाला अशुभ संकेत हो सकता है.

जिन घरों में मकड़ी के जाले लंबे समय तक लगे रहते हैं, वहां धन की परेशानियां आने लगती हैं. इसी वजह से इन पर ध्यान देना जरूरी है.

अगर घर में कमाई से ज्यादा खर्च होने लगा है, पैसों की तंगी बनी हुई है तो यह भी कुबेर भगवान के नाराज होने का संकेत है.

कुबेर भगवान की नाराजगी के चलते घर में खर्च बढ़ने लगता है. परिवार के लोगों की आय पर भी बुरा असर पड़ने लग जाता है.

घर में बार-बार शीशे का टूटना भी अच्छा नहीं कहा गया है. कुबेर जी की नाराजगी के साथ ही यह बड़े नुकसान का भी संकेत हो सकता है.

बचाव के लिए उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की प्रतिमा स्थापित करें. नियमित रूप से पूजन करें. भगवान की कृपा आपके ऊपर बरसने लगेगी.