20 Feb 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ संकेत ऐसे होते है जो अगर आपको घर में दिख रहे हैं तो समझ लीजिए ऐसा होना काफी शुभ है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आजकल घर में अगर लगातार यह संकेत दिख रहे हैं तो समझ लीजिए अच्छे दिन आने वाले हैं.
सुबह उठते ही कुछ दिनों से लगातार शंख की आवाज या मंत्रों का जाप सुनने को मिल रहा है तो यह शुभ संकेत होता है.
घर में सोकर उठने के बाद ऐसा संकेत मिलना अच्छा माना गया है. यह जीवन के संकटों के खत्म होने का भी संकेत हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको घर में काली चींटियों का झुंड अगर कई दिनों से लगातार दिख रहा है तो यह भी शुभ माना गया है.
घर में चींटियों के झुंड का दिखना धन-दौलत से जोड़कर देखा जाता है. इसका अर्थ है कि अब घर में पैसों की तंगी नहीं रहेगी.
इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आपके घर में धन की देवी मां लक्ष्मी प्रवेश कर चुकी हैं. जीवन से आर्थिक परेशानियां जाने वाली हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर या छज्जे पर कोई पक्षी घोंसला बना चुका है तो यह अच्छा संकेत होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस संकेत का मतलब हो सकता है कि जल्द ही आपके जीवन में खुशखबरी आएगी. धन लाभ होगा.