Money HD 2

कर्ज में डुबा देगा इस दिशा में लगा वास्तु दोष, घर से चली जाएगी खुशहाली

AT SVG latest 1
ac room 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में वास्तु दोष लगा है तो परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं. 

ac room 3

जिस घर में वास्तु दोष लगा होता है वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. हमेशा नकारात्मक माहौल बना रहता है.

house 1

दरअसल, घर की हर एक दिशा से सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों तरह की ऊर्जा निकलती है. 

House entrance 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर की दिशाओं से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है तो वास्तु दोष लगता है.

Money hd 23

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर की दक्षिण दिशा में दोष होता है घर के सदस्य अक्सर कर्ज में डूब जाते हैं.

Angry man

वहीं दक्षिण दिशा में दोष होने की वजह से घर में माहौल भी अशांत रहता है. कलह होने की आशंका रहती है.

House entrance 3

घर की दक्षिण दिशा से वास्तु दोष को हमेशा हटाने के लिए वास्तु शास्त्र में उपाय भी बताए गए हैं.

puja ghar 11

घर की दक्षिण दिशा के वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने पूजा घर में श्री हनुमत यंत्र की स्थापना करें. 

puja ghar 675

अगर आपके घर के मंदिर में हनुमत यंत्र स्थापित किया जाएगा तो दक्षिण दिशा में लगा वास्तु दोष दूर हो जाएगा.