13 May 2025
By- Aajtak.in
अगर धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे रूठ गई हैं तो घर में कुछ संकेत नजर आना शुरू हो जाते हैं.
जिस घर में यह संकेत नजर आते हैं वहां आर्थिक रूप से परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं.
धन की देवी मां लक्ष्मी की नाराजगी की वजह से धीरे-धीरे से घर से बरकत उड़ने लग जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अगर तुलसी का पौधा अचानक सूख गया तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.
तुलसी का पौधा अगर बिना किसी कारण सूख रहा है तो यह मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण भी हो सकता है.
वहीं, अगर कुछ दिनों से झाड़ू अचानक ज्यादा टूटने लगी है तो यह भी धन की देवी की नाराजगी का संकेत है.
किचन में अगर बार-बार दूध गिरने लगा है तो यह भी अच्छा नहीं कहा गया है. यह अशुभ संकेत माना जाता है.
अगर लगातार ऐसा हो रहा है तो मां लक्ष्मी से माफी मांगकर उनका पूजन करें. माता के आशीर्वाद से सब ठीक होगा.