Money HD 675ITG 1740036623773

बेहद शुभ है सुबह में इन संकेतों का दिखना, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

AT SVG latest 1

25 Feb 2025

By- Aajtak.in

Sun rise 2ITG 1740389495214

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह अगर कुछ संकेत आपको नजर आ रहे हैं तो यह काफी शुभ साबित हो सकता है.

Money hd 25ITG 1739787993197

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह इन संकेतों के दिखने का अर्थ है कि घर में अगर आर्थिक परेशानियां हैं तो वह दूर हो जाएंगी.

shankh 2ITG 1736842176493

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठते ही अगर आपके कान में शंख की मधुर आवाज आ रही है तो यह काफी शुभ संकेत है.

maa lakshmiITG 1740376560085

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शंख की आवाज सुबह उठते ही अगर सुनाई दे रही है तो यह घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है.

Broom 1ITG 1740389620262

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह घर से बाहर निकलते समय अगर आपने सबसे पहले किसी को झाड़ू लगाते हुए देखा है तो यह शुभ संकेत है.

man 2ITG 1739871072094

अगर आपके साथ सुबह के समय लगातार ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए जल्द ही आपकी सारी परेशानियां खत्म होने जा रही हैं.

palmistry 4ITG 1740389681941

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दाईं हथेली पर अगर अचानक खुजली हो रही है तो यह शुभ संकेत होता है. आदमी को धनलाभ होता है.

lizard 2ITG 1736842207655

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में एक ही जगह पर तीन छिपकलियां नजर आ रही हैं तो यह शुभ संकेत कहा गया है.

ants newITG 1739878341248

वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर घर में काली चींटियों का झुंड रसोई में खाने की चीज पर टूट पड़ा है तो यह भी धन लाभ का संकेत होता है.