12 May 2025
By- Aajtak.in
घर में कई बार आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है. घर की आय पर बुरा प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है.
ऐसे समय में कुछ संकेत भी नजर आने लग जाते हैं. इन संकेतों का दिखना भगवान कुबेर की नाराजगी का इशारा भी कहा गया है.
धन के देवता कुबेर प्रसन्न हो जाएं तो किस्मत पलट देते हैं और वहीं रूठ जाएं तो आदमी आर्थिक रूप से परेशान रहने लगता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के किसी भी कोने में मकड़ी का जाला अच्छा नहीं माना जाता है.
अगर लंबे समय तक घर में मकड़ी के जाले रहते हैं तो धन की परेशानियां आने लगती हैं. संकट सिर पर बने रहते हैं.
धन के देवता की नाराजगी की वजह से घर में खर्च बढ़ने लग जाता है. परिवार के लोगों को आर्थिक कार्यों में सफलता नहीं मिलती है.
घर में अगर कुछ दिनों से कई बार शीशा अचानक टूट गया है तो यह भी कुबेर जी के नाराज होने का संकेत बताया गया है.
अगर इस सबसे बचना चाहते हैं तो उत्तर दिशा में कुबेर की प्रतिमा लगाएं और नियमित रूप से पूजन करें. सारे आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे.