27 Mar 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ संकेतों का दिखना काफी शुभ कहा जाता है. ऐसे संकेत किस्मत पलट सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में यह संकेत नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए धन की देवी घर पधार रही हैं.
मां लक्ष्मी जिस भी घर जाती हैं, वहां से आर्थिक परेशानियां भाग जाती हैं. घर की धन-दौलत में तेजी से बढ़ोतरी होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में काली चींटियों का झुंड कई दिनों तक लगातार दिखना अच्छा संकेत माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, काली चींटियों के झुंड का लगातार घर में नजर आने का अर्थ है कि धन की देवी घर आ गई हैं.
अगर घर में चीटिंयों का झुंड सीधा खाने की चीजों पर टूट रहा हो तो यह और ज्यादा शुभ माना जाता है.
कुछ लोगों के घरों में पक्षी अपना घोंसला बना लेते हैं जो उन लोगों को एकदम अच्छा नहीं लगता है.
वास्तु शास्त्र में जबकि कहा गया है कि छज्जे या आंगन में अगर घोंसला बना रहे हैं तो यह शुभ होता है.
इसका अर्थ हो सकता है कि जल्द ही आप धनवान बनने जा रहे हैं. कभी पैसों के लिए परेशान नहीं रहेंगे.