black antITG 1743001906092

बेहद शुभ है घर में इन 2 संकेतों का दिखना, जल्द ही पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

AT SVG latest 1

27 Mar 2025

By- Aajtak.in

home entrance 1ITG 1735227008103

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ संकेतों का दिखना काफी शुभ कहा जाता है. ऐसे संकेत किस्मत पलट सकते हैं.

maa lakshmi newITG 1740376612474

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में यह संकेत नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए धन की देवी घर पधार रही हैं. 

maa lakshmiITG 1740376560085

मां लक्ष्मी जिस भी घर जाती हैं, वहां से आर्थिक परेशानियां भाग जाती हैं. घर की धन-दौलत में तेजी से बढ़ोतरी होती है.

ants new 675ITG 1743001916623

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में काली चींटियों का झुंड कई दिनों तक लगातार दिखना अच्छा संकेत माना गया है.

maa lakshmi 2ITG 1740376516591

वास्तु शास्त्र के अनुसार, काली चींटियों के झुंड का लगातार घर में नजर आने का अर्थ है कि धन की देवी घर आ गई हैं.

black ant 2ITG 1743001899822

अगर घर में चीटिंयों का झुंड सीधा खाने की चीजों पर टूट रहा हो तो यह और ज्यादा शुभ माना जाता है.

nest 2ITG 1740036779283

कुछ लोगों के घरों में पक्षी अपना घोंसला बना लेते हैं जो उन लोगों को एकदम अच्छा नहीं लगता है.

sparrow nestITG 1743002076057

वास्तु शास्त्र में जबकि कहा गया है कि छज्जे या आंगन में अगर घोंसला बना रहे हैं तो यह शुभ होता है.

money 36ITG 1741676780377

इसका अर्थ हो सकता है कि जल्द ही आप धनवान बनने जा रहे हैं. कभी पैसों के लिए परेशान नहीं रहेंगे.