जेब में पैसा नहीं टिकने देंगी ये 4 खराब आदतें, पाई-पाई को रहोगे मोहताज

इंसान की कुछ खराब आदतें ही उसे हमेशा तंगहाल बनाकर रखती हैं. आदमी पाई-पाई को परेशान रहता है.

इन आदतों की वजह से इंसान आर्थिक परेशानियों से जूझता ही है, उसके यश में भी कमी आती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान को थूकते समय कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. कहीं भी थूकना ठीक नहीं होता है.

साइंस के अनुसार तो यह पूरी तरह गलत है ही, शास्त्रों में भी ऐसा करना खराब माना गया है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिना जगह देखकर थूकने वाला आदमी अपना यश, सम्मान और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है.

काफी लोगों की घर में जूते-चप्पल इधर-उधर फेंक देने की आदत होती है, जो कि गलत है.

मान्यता है कि यह आदत नहीं सुधरी तो पैरों के कारक शनि महाराज का अशुभ प्रभाव इंसान के ऊपर पड़ता है.

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में पानी व्यर्थ में बर्बाद नहीं होना चाहिए. इससे घर में गरीबी आती है, जेब में पैसा नहीं टिकता है.

शास्त्रों में कहा गया है कि रोजाना सुबह हर घर में ईश्वर का नाम लेने की आदत होनी चाहिए. जो ऐसा नहीं करता है, उनके वहां नकारात्मकता भरी रहती है