diya 4

भूलकर भी घर की इस दिशा में न रखें जलता हुआ दीया, जेब हो जाएगी खाली

AT SVG latest 1
diya 6

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दीप जलाना काफी ज्यादा शुभ होता है. घर में सुख-शांति का वास होता है.

diya 9

हालांकि, घर में दीया जलाने से पहले कुछ नियमों को जान लेना काफी जरूरी है. 

diya 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में जलता हुआ दीया नहीं रखना चाहिए. 

sad 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में अगर आप जलता हुआ दीया रखते हैं तो परेशानियों का कारण बन सकता है.

yamraj

दरअसल, हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में दक्षिण दिशा का संबंध यमराज से बताया गया है. 

diya 2

इसी वजह से घर की दक्षिण दिशा में कभी भी जलता हुआ दीपक नहीं रखना चाहिए. ना ही जलाना चाहिए.

Money hd 23

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में ऐसी गलती होती है वहां धन संकट आ जाता है और सुख-शांति खत्म हो जाती है.

Money 100 note hd

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमेशा घर की उत्तर दिशा में दीया जरूर जलाना चाहिए. इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं.

kuber bhagwan 1 1

उत्तर दिशा का संबंध धन के देवता कुबेर जी से बताया गया है. ऐसे में आदमी को कभी पैसों की तंगी नहीं देखनी पड़ती है.