puja ghar 2

दुर्भाग्य का कारण बन जाएंगी पूजा घर में रखी ऐसी मूर्तियां, हमेशा रहेंगे परेशान

AT SVG latest 1

17 July 2024

By- Aajtak.in

puja ghar 6

वास्तु शास्त्र में घर में पूजा के लिए बने मंदिर से जुड़ी कई जरूरी चीजों के बारे में बताया गया है.

puja ghar 4

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ मूर्तियां ऐसी हैं जिन्हें भूलकर भी पूजा घर में नहीं रखना चाहिए. 

sad man 3

अगर आप जानकर भी ऐसा करते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी आपको झेलना पड़ सकता है. 

Money 500 note 1

इतना ही नहीं, आपकी यह गलती परिवार को संकट में डाल सकती है. घर में परेशानियां आती हैं. 

puja ghar 7

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में गलती से भी किसी भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.

puja ghar 5

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में खंडित मूर्ति रखने को ईश्वर का अपमान माना जाता है.

puja ghar 8

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में रखी खंडित मूर्ति घर का माहौल नकारात्मक कर सकती है.

puja ghar 11

पूजा घर में ऐसी हालत में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियां दुर्भाग्य आने का कारण बन सकती हैं. 

puja ghar 9

ऐसे घरों में कभी खुशहाली नहीं रहती है. इसलिए पूजा घर में मूर्ति रखने से पहने इन बातों का ध्यान जरूर रखें.