तुलसी के पास कभी न लगाएं ये 3 पौधे, हमेशा रहेंगे तंगहाल

05 Sep 2024

By- Aajtak

वास्तु के अनुसार, जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां कभी धन की परेशानी नहीं आती है. खुशहाली हमेशा रहती है. 

हालांकि, तुलसी के पास कुछ पौधों को कभी नहीं लगाएं. इन पौधों को लगाना शुभ नहीं माना गया है.

अगर किसी से यह गलती हो रही है तो वह हमेशा पैसों के लिए तंगहाल रहता है. घर की खुशहाली खत्म हो जाती है. 

घर में शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है लेकिन कभी तुलसी के पास न लगाएं. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां आती हैं.

अगर आपके यहां पौधों को रखने की जगह कम है तो भी दोनों पौधों के बीच कम से कम 5-6 फीट का अंतर रखें. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कांटेदार कैक्टस भी नहीं लगाना चाहिए. यह पौधा राहु का प्रतीक माना गया है. 

इसी वजह से न तो कैक्टस का पौधा घर में ही रखना चाहिए और ना ही इसे तुलसी के पास लगाना चाहिए. 

जिन पौधों में दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हो, उन्हें भी तुलसी के पास नहीं लगाएं. ऐसा करने से नकारात्मकता घर में आ सकती है. 

घर में जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है तो आर्थिक समेत कई तरह की परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं.