1 Apr 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की बरकत अगर कम हो रही है तो उसका कारण झाड़ू से जुड़ी एक गलती हो सकती है.
झाड़ू से जुड़ी एक ही गलती आपके घर में बड़ा नुकसान कर सकती है. मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
कुछ घरों में साफ-सफाई के लिए रात के समय भी झाड़ू लगा दी जाती है, जबकि कभी ऐसा नहीं करना चाहिए.
मान्यता है कि अगर किसी घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाई जाती है तो धन की देवी नाराज हो जाती हैं.
धन की देवी मां लक्ष्मी अगर आपसे नाराज हो जाएंगी तो कर्ज से लेकर धन तंगी की परेशानी शुरू हो जाएगी.
जिन घरों में यह गलती होती है वहां धीरे-धीरे बरकत खत्म होने लगती है. सुख-शांति नहीं रहती है.
ऐसे घरों में धन की तंगी बनी रहती है. परिवार में कमाई भी होती है तो भी व्यर्थ का खर्च ज्यादा बढ़ने लगता है.
किसी वजह से अगर आपको रात के समय झाड़ू लगानी पड़ रही है तो कूड़े को डस्टबिन में जमा कर लेना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब अगले दिन आप सोकर उठ जाएं तो उसके बाद ही रात के कूड़े को घर से बाहर फेकें.