बुरा समय ला देगी झाड़ू से जुड़ी ये गलती, घर से चली जाएगी खुशहाली

24 Sep 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय घर के अंदर झाड़ू से जुड़ी एक गलत कभी नहीं करनी चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, यह गलती आप कर रहे हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं. 

धन की देवी मां लक्ष्मी अगर नाराज हो जाती हैं तो घर की खुशहाली खत्म हो जाती है. बरकत नहीं रहती है.

मां लक्ष्मी की नाराजगी का असर पूरे परिवार की आय पर भी देखने को मिलता है. आर्थिक तंगी रहने लगती है.

इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि शाम के समय कभी घर में सफाई के लिए झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. 

दरअसल, काफी घरों में शाम के समय भी झाड़ू लगा दी जाती है. जबकि यह कार्य सिर्फ सुबह में ही करना चाहिए. 

माना जाता है कि अगर सूरज छिपने के बाद घर में झाड़ू लगाई जाती है तो उससे मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं. 

अगर किसी कारण शाम के समय झाड़ू लगानी पड़ रही है तो कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें. 

अगले दिन सुबह सबसे पहले उठकर उस कूड़े को घर से बाहर फेंके. रात में ऐसी गलती न करें.