puja ghar 2ITG 1739773491609

खुशहाली छीन लेगी पूजाघर से जुड़ी ये एक गलती, आ जाएगी गरीबी

AT SVG latest 1

9 Apr 2025

By- Aajtak.in

puja ghar 6ITG 1739773519199

घर में अगर मंदिर स्थापित किया है तो उससे जुड़ी एक गलती कभी भूल से भी नहीं करनी चाहिए.

sad man 675ITG 1736769427714

कई बार पूजा करने के बाद यह गलती लोग कर देते हैं, जो भविष्य में परेशानियों का कारण बन जाती है.

home entrance 1ITG 1735227008103

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी घर में यह गलती हो रही है तो इससे खुशहाली पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है.

puja ghar 7ITG 1739773530972

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप पूजा कर लें तो ध्यान रहे कि उसके बाद मंदिर में जलपात्र को खाली न छोड़ें.

puja ghar 675ITG 1739773525525

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में रखे जलपात्र में गंगाजल रखना चाहिए. साथ ही तुलसी का पत्ता हमेशा रखना चाहिए.

tulsi latest 675ITG 1739872235486

किसी कारण गंगाजल और तुलसी का पत्ता नहीं है तो जलपात्र में कम से कम सादा पानी ही भर देना चाहिए.

puja ghar 5ITG 1739773512544

मान्यताओं के अनुसार, अगर देवी-देवताओं को प्यास लगती है तो वह मंदिर में रखे जलपात्र से जल ग्रहण करते हैं.

puja ghar 8ITG 1739773537715

जिस घर में जलपात्र के जरिए भगवान जल ग्रहण करते हैं, वहां हमेशा खुशहाली रहती है. सुख-शांति रहती है.

Money HD 675ITG 1740036623773

वहीं अगर पूजा घर में आप जलपात्र खाली रखते हैं तो इससे नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं. धन की परेशानियां आती हैं.