9 Apr 2025
By- Aajtak.in
घर में अगर मंदिर स्थापित किया है तो उससे जुड़ी एक गलती कभी भूल से भी नहीं करनी चाहिए.
कई बार पूजा करने के बाद यह गलती लोग कर देते हैं, जो भविष्य में परेशानियों का कारण बन जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी घर में यह गलती हो रही है तो इससे खुशहाली पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब आप पूजा कर लें तो ध्यान रहे कि उसके बाद मंदिर में जलपात्र को खाली न छोड़ें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में रखे जलपात्र में गंगाजल रखना चाहिए. साथ ही तुलसी का पत्ता हमेशा रखना चाहिए.
किसी कारण गंगाजल और तुलसी का पत्ता नहीं है तो जलपात्र में कम से कम सादा पानी ही भर देना चाहिए.
मान्यताओं के अनुसार, अगर देवी-देवताओं को प्यास लगती है तो वह मंदिर में रखे जलपात्र से जल ग्रहण करते हैं.
जिस घर में जलपात्र के जरिए भगवान जल ग्रहण करते हैं, वहां हमेशा खुशहाली रहती है. सुख-शांति रहती है.
वहीं अगर पूजा घर में आप जलपात्र खाली रखते हैं तो इससे नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं. धन की परेशानियां आती हैं.