घर में लकड़ी का मंदिर रखते हुए कभी न करें ये गलतियां, चली जाएगी खुशहाली

17 Mar 2025

By- Aajtak.in

घर में लकड़ी का मंदिर रखने का चलन आजकल थोड़ा बढ़ गया है. लकड़ी का मंदिर देखने में भी आकर्षित लगता है.

हालांकि, घर में लकड़ी का मंदिर रखने में परेशानी कुछ नहीं है लेकिन वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां ध्यान रखें.

वास्तु शास्त्र के इन नियमों का पालन नहीं होता है तो घर में परेशानियां आने लग जाती हैं. खुशहाली पर असर पड़ता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शीशम या सागौन की लकड़ी से बना मंदिर घर में रखना काफी शुभ है. लेकिन लकड़ी में दीमक न लगी हो.

हमेशा ध्यान रहे कि लकड़ी के मंदिर को घर की पूर्व दिशा में ही रखें, जिससे पूजा के समय आपकी पीठ पश्चिम की ओर हो.

किसी वजह से अगर लकड़ी का मंदिर पूर्व दिशा में नहीं रख सकते हैं तो मंदिर को आप उत्तर दिशा में रख दीजिए.

घर में ठीक दिशा में लकड़ी का मंदिर रखने के बाद सबसे पहले अंदर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं, फिर मूर्तियां स्थापित करें.

लकड़ी के मंदिर को हमेशा साफ रखें. मंदिर में या आसपास गंदगी नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने से देवी-देवता नाराज हो सकते हैं.

घर में लकड़ी का मंदिर स्थापित करना है तो यह कार्य सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन करें. यह चारों दिन शुभ रहेंगे.