shankh 2

शुभ है घर के इस कोने में शंख रखना, हमेशा रहती है खुशहाली

AT SVG latest 1
shankh

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शंख का होना काफी शुभ माना गया है. हमेशा घर में शंख रखना चाहिए. 

puja ghar 11 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में ही शंख को रखना अति उत्तम बताया गया है. 

puja ghar 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में शंख रखने के कई फायदे होते हैं. ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म होता है. 

Money hd 23

इसके साथ ही घर के मंदिर में शंख रखने से पैसें की तंगी भी दूर हो जाती है. घर में बरकत आती है. 

maa lakshmi new

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में शंख को मां लक्ष्मी व विष्णु भगवान का अतिप्रिय बताया गया है. 

puja ghar 8

इसी वजह से कहा गया है कि घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए मंदिर में शंख रखना चाहिए. 

Money HD 2

ऐसा करने से खुशहाली तो रहेगी ही, घर के सदस्यों की आय भी पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी. 

maa lakshmi 5 1

मां लक्ष्मी की कृपा से घर में चल रही आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. धन-दौलत में बढ़ोतरी होने लगेगी. 

home entrance 1

घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा. साथ ही घर के अंदर जो नकारात्मकता वह बाहर निकल जाएगी.