पूजा घर में रख दें ये 2 खास मूर्तियां, पैसों से भरी रहेगी जेब

17 Dec 2024

By- Aajtak.in

धन की परेशानी सिर्फ कमाने वाले ही नहीं बल्कि पूरे परिवार पर असर करती है. घर में खुशहाली नहीं रहती है.

कई बार घर में पैसा तो आता है लेकिन वह टिक नहीं पाता है. किसी न किसी जरिए खर्च होने लगता है.

अगर आप भी इस तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो वास्तु शास्त्र में एक असरदार उपाय बताया गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  घर में आर्थिक संकट है तो पूजा घर में दो खास मूर्तियां स्थापित करनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन की तंगी दूर करने के लिए पूजा घर में धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर जी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि दोनों मूर्तियों को स्थापित करने के बाद नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए.

ऐसी मान्यता है कि अगर कोई वास्तु शास्त्र के इस उपाय को करता है उसके घर में रुपए-पैसों की कमी नहीं होती है.

धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा से आदमी को आर्थिक परेशानियों से निजात मिल जाती है.

पूजा घर के आस-पास सफाई का ध्यान रखें. जहां गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.